नई दिल्ली: आज तक आप सभी ने कई महंगी चीजों की तस्करी के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम जिस तस्करी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसके बारे में जानने के बाद आपको हैरानी होगी। यह मामला इंगलैंड का है। जहाँ एक शख्स को पुलिस ने समोसे की तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया है।
पढ़ें :- Heart Attack : पत्नी की सेवा के लिए VRS लिया, विदाई पार्टी में ‘जीवन साथी’ ने छोड़ा दिया साथ, देखें वायरल वीडियो
सुनकर आपको हंसी आ रही होगी लेकिन यह सच है। वैसे यह अब तक का सबसे अजोबीगरीब केस है जो सामने आया है। वैसे आगे की खबर आपको और हैरान कर सकती है। जी दरअसल समोसे का स्मगलर समोसे को कहां छिपाकर ले जा रहा था, जब यह राज पुलिस को पता चला तो उन्होंने अपने सिर पीट लिया।
क्या है मामला
इंगलैंड की पुलिस ने हाल ही में साल 2020 के अजोबीगरीब गिरफ्तारी के मामलों का खुलासा किया। इस खुलासे को करते हुए उन्होंने स्मगलिंग से जुड़े कई राज खोले। उन्होंने कहा यह मामला बर्मिंघम का है। जहाँ पिछले साल समोसे की स्मगलिंग में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था। जैसे ही समोसे की बरामदगी हुई तो पुलिसवाले शर्म गए क्योंकि चोर ने समोसे को अंडरवियर के अंदर छिपया था।
जैसे ही इस स्मगलिंग का पर्दाफाश हुआ तो पता चला कि ये शख्स जेल से पेरोल पर छूटा था और वापस जेल के अंदर जाते वक्त अंडरवियर में समोसे ले जा रहा था। जब उससे पूछताछ हुई तो उसने कहा, ‘सेल में पुलिस अच्छे स्तर का नाश्ता नहीं देती, इस वजह से वह ऐसा कर रहा है।’ वैसे इस खबर के वायरल होने के बाद से कई लोगों का हंस हंस के हाल बुरा हो गया है। अब इस समय कई लोग इंग्लैंड पुलिस का मजाक बना रहे हैं तो कई लोग इस मामले को जानने के बाद हंस-हंस कर लौट-पौट हो रहे हैं।