Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Samsung का बंपर ऑफर 4,584 रुपये में घर ले यह फोन

Samsung का बंपर ऑफर 4,584 रुपये में घर ले यह फोन

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Samsung Announces No-Cost EMI Plans for Premium Smartphones: इन दिनों अगर आप फोन लेने का प्लान बना रहे हैं। तो सैमसंग कंपनी आप के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। सैमसंग ने एक नया ऐलान किया है जिससे आप ब्रांड के 1.34 लाख के प्रीमियम स्मार्टफोन को 4,584 रुपये में घर लेकर जा सकेंगे।

पढ़ें :- रेडमी ने लांच किया धांसू फीचर वाला Redmi 14C, कीमत है दस हजार से कम

बता दें कि आज के समय में अच्छे स्मार्टफोन्स खरीदना मतलब बड़े खर्चे करना। सैमसंग (Samsung), वनप्लस (OnePlus) और ऐप्पल

(Apple) जैसे ब्रांड्स के फोन्स को खरीदने में काफी पैसे लग जाते हैं। जिसके कारण लोग ले नही पाते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग (Samsung) ने हाल ही में ये ऐलान किया है कि भारत में ब्रांड के फैन्स बेहद कम कीमत में प्रीमियम स्मार्टफोन्स को अपना बना सकेगें। दरअसल, सैमसंग कंपनी ने अनाउन्स किया है कि भारत में लोग कंपनी के महंगे फोन्स को आसानी से 24 महीनों के नो-कोस्ट ईएमआई प्लान (No-Cost EMI Plan) की मदद से घर लेकर जा सकते हैं।

गौरतलब है कि अगर आप Samsung Galaxy S22 Ultra लेना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 4,584 रुपये देने होंगे, जबकि इसकी असली कीमत 1,34,999 रुपये है।

पढ़ें :- ISRO ने स्पेडेक्स मिशन की डॉकिंग टाली, अब इस तारीख को होगा परीक्षण
Advertisement