Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Sandwich Breakfast Recipe: घर पर इस तरह से बनाइए सैंडविच,जाने पूरी रेस्पी

Sandwich Breakfast Recipe: घर पर इस तरह से बनाइए सैंडविच,जाने पूरी रेस्पी

By प्रिया सिंह 
Updated Date

सुबह के नाश्ते में बच्चे अक्सर सैंडविच ब्रेड जैसी चीजें खाना पसंद करते हैं आज हम आपके लिए लेकर आए हैं प्रोटीन से भरे सैंडविच के बारे में| ज्यादातर लोग ब्रेड स्लाइस में प्याज, टमाटर, खीरा, चीज़ स्लाइस, टोमैटो सॉस लगाकर ब्रेड सैंडविच खाना पसंद करते हैं।

पढ़ें :- सर्दियों के मौसम में एक गिलास दूध के साथ सिर्फ एक लड्डू का सेवन से शरीर में भर जाएगी ताकत, ठंड ले भी बचाएगा

चीज़ सैंडविच बनाने के लिए 4 ब्रेड स्लाइस ,1 प्याज,4 चीज़ स्लाइस ,नमक ,घी या बटर,¼ चम्मच लाल मिर्च पाउडर की आवश्यकता होगी। ओनियन चीज़ सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले आप प्याज को बारीक से काट लें।

इसके बाद ब्रेड स्लाइस पर घी या बटर लगा लें।साथ ही ब्रेड पर प्याज रख लें।इसके बाद अब इस पर चीज़ स्लाइस रख दें।

इसके ऊपर नमक और लाल मिर्च छिड़कें।वहीँ दूसरी ब्रेड स्लाइस से इसे कवर कर दें।ब्रेड के ऊपर और नीचे, दोनों तरफ़ बटर लगा लें और तवे पर रख दें।इसके बनने के बाद आप इसे टोमेटो सॉस या चटनी के साथ खा सकते है।

पढ़ें :- Palak ka paratha: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें हेल्दी पालक के पराठे की रेसिपी, ये है बनाने का आसान सा तरीका
Advertisement