महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से पोलियो ड्रॉप की जगह 12 बच्चों को सैनिटाइजर पिलाने का मामला सामने आया है। इस बड़ी लापरवाही के कारण बच्चों की हालत बिगड़, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फ़िलहाल, सभी बच्चे अब ठीक हैं। वहीं, इस घटना के लिए जिलाधिकारी एम। देवेंद्र ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
पढ़ें :- 145 बोरी विदेशी लहसुन बरामद,तस्कर फरार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना यवतमाल जिले के घांटजी तहसील के भांबोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की है, जहां पोलियो टीकाकरण के दौरान बच्चों को सैनिटाइजर पिला दिया गया। इसके बाद जब बच्चों को बीते रविवार को उल्टियां होने लगीं तब 12 में से चार बच्चों को यवतमाल जिला अस्पताल ले जाया गया। जबकि अन्य बच्चों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।