मुंबई। उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना से अलग हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के खिलाफ शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) पूरी तरह से हमलावर हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र (UN) से 20 जून को ‘विश्व गद्दार दिवस’ (World Traitor Day) घोषित करने के लिए याचिका दायर की जिसके बाद यह मुद्दा अब चर्चा का विषय बनता जा रहा है । उन्होंने कहा कि जब हमारी पार्टी सत्ता में आएगी तो 20 जून को गद्दार दिवस मनाया जाएगा। इससे पहले महाविकास आघाड़ी सरकार में शामिल रही एनसीपी ने भी ऐसी ही मांग की थी।
पढ़ें :- Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले इन विधायकों को शपथ ग्रहण के लिए आया कॉल, देखें पूरी लिस्ट
20 जून को विश्व गद्दार दिवस के रूप में मनाने की अपील
उन्होंने यूएन में पत्र लिखा और कहा कि मैं आपको 20 जून को विश्व गद्दार दिवस (World Traitor Day) के रूप में मनाने की अपील के साथ लिख रहा हूं। महोदय, मैं शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नामक एक पार्टी का प्रतिनिधित्व करता हूं और भारत में उच्च सदन से सांसद हूं। मेरी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) राउत ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को संबोधित अपने पत्र में कहा कि महाराष्ट्र, पश्चिमी भारत का एक प्रमुख राज्य है। इसकी शुरुआत श्री बालासाहेब ठाकरे ने 1966 में की थी, जिन्होंने मुंबई (पूर्व में बॉम्बे) में स्थानीय युवाओं के कारणों का समर्थन किया था। उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया। राउत ने कहा कि मेरी पार्टी का नेतृत्व अब श्री उद्धव ठाकरे कर रहे हैं और वह 28 नवंबर, 2019 से 29 जून, 2022 तक महाराष्ट्र के सीएम थे।
संजय राउत ने लगाया बड़ा आरोप
वहीं इस पूरे लेख में संजय राउत ने लिखा कि कैसे एकनाथ शिंदे सहित 40 विधायक मुंबई छोड़कर 20 जून को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उकसाए जाने के बाद गुजरात चले गए और महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास आघाडी सरकार के पतन के लिए भाजपा पर आरोप लगाया और कहा कि 20 जून को शिवसेना के 40 विधायकों के एक बड़े समूह ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा उकसाए जाने के बाद हमें छोड़ दिया। बीते साल 40 के करीब विधायकों की बगावत ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार को गिरा दिया था। उन्होंने ये चिट्ठी ऐसे समय में भेजी है, जब एक ही दिन पहले यानी 19 जून को शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट ने शिवसेना का अलग-अलग स्थापना दिवस मनाया।
पढ़ें :- Bihar Politics : 2025 में नीतीश कुमार को क्या बिहार का सीएम बनाएगी BJP? महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम ने बढ़ाई JDU की बेचैनी
एकनाथ शिंदे को बताया हत्यारा
इसके अलावा राउत ने कहा कि जिन 40 विधायकों ने हमें चाकू मारा, उनका नेतृत्व एक प्रमुख विधायक एकनाथ शिंदे (जो अब महाराष्ट्र के सीएम हैं) कर रहे थे। उनके साथ एमवीए सरकार का समर्थन करने वाले 10 और निर्दलीय हमें छोड़कर चले गए। विधायकों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि, विधायकों ने उद्धव ठाकरे की बीमारी का फायदा उठाया है जो 12 नवंबर और 19 नवंबर, 2021 को दो बड़ी सर्जरी के कारण बीमार थे और 20 जून को ‘विश्व गद्दार दिवस’ बनाने की अपील की। राउत ने एकनाथ को घेरते हुए कहा कि मैं आपसे 20 जून को विश्व गद्दार दिवस के रूप में मनाने की अपील कर रहा हूं, जिस तरह 21 जून को विश्व योग दिवस (world yoga day) के रूप में मनाया जाता है। ऐसा किया जाना चाहिए ताकि दुनिया गद्दारों को याद रखे।
आखिर कौन हैं गद्दार?
बीते साल 20 जून को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के विधायकों ने सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी। इस बगावत में सांसद भी शामिल थे। इन्हें ही शिवसेना (यूबीटी) की ओर से गद्दार कहा जाता है। 19 जून को हुई स्थापना दिवस की सभा में शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा था कि महाराष्ट्र में कुछ ऐसे लोग हैं, जो दूसरों के पिता चुरा लेते हैं। वो गद्दार हैं।