AAP Leader Sanjay Singh News: दिल्ली शराब घोटाला मामले (Delhi Liquor Scam Case) में आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली संजय सिंह की याचिका खारिज कर दिया है। इस दौरान कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि नेता हो या आम नागरिक कानून सबके लिए बराबर है।
पढ़ें :- दिल्ली हाईकोर्ट ने पी चिदंबरम को दी बड़ी राहत, एयरसेल-मैक्सिस मामले में ट्रायल कोर्ट की कार्रवाई पर लगाई रोक
दरअसल, दिल्ली शराब घोटाला मामले (Delhi Liquor Scam Case) में आप सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) जेल में बंद हैं। आप नेता ने याचिका में ईडी की ओर से गिरफ्तारी का आधार न बताने पर गिरफ्तारी को अवैध घोषित किए जाने की मांग की थी। शुक्रवार को हाई कोर्ट की जज स्वर्णकांता ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि सजंय सिंह की गिरफ्तारी कानून के नियमों के मुताबिक है।
इसके अलावा हाईकोर्ट ने संजय सिंह की उस दलील पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया, जिसमें कहा गया था कि ईडी ने राजनीतिक दुर्भावना के कारण गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने कहा कि यह कोर्ट के अधिकारक्षेत्र का विषय होने के कारण हम याचिकाकर्ता की इस पर अपनी कोई राय नहीं देगें।