Sanju Samson Back to Back T20I centuries: टीम इंडिया के लिए टी20आई में ओपनिंग करना संजू सैमसन को खूब रास आ रहा है। वह ओपन करते हुए एक महीने के भीतर दो टी20आई सेंचुरी ठोक चुके हैं। पहली सेंचुरी उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था और उनका दूसरी सेंचुरी कल यानी 8 नवंबर साउथ अफ्रीका के खिलाफ आयी है। इन दोनों ही मैचों में भारत ने धमाकेदार जीत हासिल की है। वहीं, संजू टी20आई में बैक टू बैक सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
पढ़ें :- ICC Rankings : पाक के शाहीन अफरीदी फिर बने नंबर-1 वनडे बॉलर, संजू सैमसन की T20I रैंकिंग में लंबी छलांग
दरअसल, संजू सैमसन से पहले टी20आई में बैक टू बैक सेंचुरी केवल तीन ही बल्लेबाजों ने लगायी थी और वह चौथे बल्लेबाज के रूप में शामिल हो गए हैं। टीम इंडिया की ओर से संजू टी20आई में बैक टू बैक सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। हालांकि, सूर्य कुमार यादव, रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम एक से ज्यादा टी20आई सेंचुरी है, लेकिन ये खिलाड़ी इस फॉर्मेट में बैक टू बैक सेंचुरी नहीं लगा पाये हैं। बता दें कि संजू सैमसन ने दराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिछले टी20I में 47 गेंदों में 111 रन बनाए थे। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में उन्होंने 50 गेंदों पर 107 रनों की शानदार पारी खेली है। जिसके बदौलत टीम इंडिया पहले टी20आई मैच में 61 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने में सफल हो पायी है।
इन खिलाड़ियों के नाम बैक टू बैक T20I सेंचुरी
गुस्ताव मैककॉन (फ्रांस)- 109 vs स्विट्जरलैंड, 101 vs नॉर्वे (साल 2022)
राइली रोसौ (साउथ अफ्रीका)- 100* vs भारत, 109 vs बांग्लादेश (साल 2022)
पढ़ें :- IND vs SL T20 Match: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, टीम में हुआ ये बड़ा बदलाव
फिल साल्ट (इंग्लैंड)- 109* vs वेस्ट इंडीज, 119 vs वेस्ट इंडीज (साल 2023)
संजू सैमसन (भारत)- 111 vs बांग्लादेश, 107 vs साउथ अफ्रीका (साल 2024)