Santa Claus Fight Video: कल 25 दिसम्बर है और दुनिया भर में 25 दिसंबर को क्रिसमस (Christmas) का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. क्रिसमस के नजदीक आते ही दुनिया भर में हर तरफ सिर्फ जश्न का माहौल नजर आता है. लोग सैंटा क्लॉज (Santa Clause) बनकर बच्चों और बड़ों को तोहफे बांटते हैं.
पढ़ें :- Viral video: दूल्हा दूल्हन को फेरे कराते समय ऐसा क्या हुआ कि भड़क गए पंडित जी, मेहमानों को फेंक कर मारी पूजा की थाली, देखें वीडियो
इस बीच क्रिसमस से ठीक पहले बीच सड़क पर आपस में लड़ते कई सैंटा क्लॉज का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. बताया जा रहा है कि गिफ्ट पहुंचाने को लेकर ये सभी सैंटा क्लॉज आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट करने लगे.
Merry Christmas and peace to all pic.twitter.com/w2Dwb7rOp3
— Vicious Videos (@ViciousVideos) December 23, 2022
पढ़ें :- Secret behind Manmohan Singh wearing blue turban: ...तो इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हमेशा पहनते थे नीली पगड़ी
इस लड़ाई को देखने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज की है. एक यूजर ने लिखा है- मुझे लगता है ये सब इसलिए लड़ रहे हैं, क्योंकि गिफ्ट का बंटवारा ठीक से नहीं हुआ है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- मैंने पहली बार सैंटा क्लॉज को इस तरह से लड़ते हुए देखा है.