Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. बिहार में महागठबंधन को बड़ा झटका, दिग्गज नेता ने नीतीश कैबिनेट से दिया इस्तीफा

बिहार में महागठबंधन को बड़ा झटका, दिग्गज नेता ने नीतीश कैबिनेट से दिया इस्तीफा

By Abhimanyu 
Updated Date

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 23 जून को होने वाली महागठबंधन की बैठक से पहले विपक्षी एकता को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। दरअसल, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बेटे संतोष मांझी (Santosh Manjhi) ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। जिसको नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के विपक्ष को एकजुट करने के अभियान के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी ने किसानों को दिए थे तीन काले कानून, हम उनके लिए लेकर आ रहे हैं 3 संजीवनी : राहुल गांधी

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्यामसुंदर शरण ने संतोष मांझी के इस्तीफे की पुष्टि की है। श्यामसुंदर शरण ने कहा कि संतोष मांझी ने सीएम को इस्तीफा सौंप दिया है। वे सत्ता के भूखे नहीं हैं, और सम्मान से समझौता नहीं कर सकते हैं। वहीं, भाजपा नेता अजय आलोक (Ajay Alok) ने संतोष मांझी के इस्तीफे को लेकर महागठबंधन पर निशाना साधा है। आलोक ने कहा कि 23 जून को महागठबंधन की बैठक होने वाली थी और बैठक से पहले ही ऐसी स्थिति सामने आ रही है। जिस दिन बैठक होगी उस दिन और सिर फुटौव्वल होगा।

 

 

पढ़ें :- राहुल गांधी की छवि खराब करने के लिए BJP ने खर्च किए करोड़ों रुपए, मोदी ने गिराई पीएम पद की गरिमा : प्रियंका गांधी
Advertisement