bollywood news: हरियाणा से लेकर बॉलीवुड तक अपने ठुमको के लिए फेमस सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के लिए आज का दिन बेहद खास है। दरअसल, आज का दिन इस लिए खास है क्योंकि आज सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के बेटे का पहला बर्थडे है सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का बेटा आज पूरे एक साल पूरा हो गया है। आपको बता दें, सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने बेटे के पहले बर्थड़े पर खास वीडियो शेयर किया है।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
इस वीडियो के जरिये सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने बेटे के पहले जन्मदिन पर सपना ने उसके नाम की घोषणा की है। आपको बता दें, इस वीडियो में आप देख सकतें हैं कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का बेटा जमीन पर बैठकर खेलता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो को शेयर (share video) कर सपना ने लिखा है, ”मेरे और मेरे चाहने वालों की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाए मेरे शेर पोरस।” बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने बेटे का नाम ”पोरस” रखा है। नीचे देखे video…
इस वीडियो में एक बेहतरीन बैकग्राउंड वाइस ओवर भी दिया गया है। इस वाइस ओवर को सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के पति वीर साहू ने किया है। वीडियो के वाइस ओवर में जबरदस्त शेर बोला जा रहा है उसके बोल हैं… जब-जब कोई विशेष आत्मा इस धरती पर आई है उसने खलबली मचाई है। मुझे यकीन है तू आम नहीं है, तू आम घर में है, लेकिन तू आम नहीं है। दुनिया की नजरें बुरी हैं इसलिए सरेआम नहीं है। हम तो एक जरिया थे, तू इस माटी का लाल है। तू उस कौम का हिस्सा है जिसने तैमूर से लेकर सिकंदर तक को थामा है, इसलिए मैं तेरा नाम “पोरस” रखता हूं, तेरे जन्मदिन पर पूरे जहान को बधाई है।