नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के फैंस के बीच उनके नए गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है. हाल ही में सपना चौधरी का नया गाना ‘घागरा’ रिलीज हुआ है. हर गाने की तरह ही सपना चौधरी का ये गाना भी रिलीज होते ही हर तरफ छाया हुआ है।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
इस बार सपना चौधरी अपने गानें या फिर डांस को लेकर नहीं बल्कि अपने घर के कामों को लेकर आई सुर्ख़ियों में, घर पर पोछा लगाती दिखी देसी क़्वीन सपना चौधरी, सपना चौधरी के इस VIDEO को देख फैन्स ने लिए मजे।
इस वीडियो को शेयर कर डांसर ने कैप्शन में लिखा- Sometimes you need some time to enjoy your कंपनी इस वीडियो में डांसर पोछा लगा रही है और कमरे में लगे टीवी पर सपना का घुँघुरु सॉन्ग चल रहा है।