sardiyon mein tulsi: सर्दियों के मौसम में तापमान गिरने से नाजुक पौधों पर इसका असर पड़ता है। इस मौसम की शीत भरी हवाएं और रात भर ओस गिरने से कोमल पौधों पर इसका प्रतिकूल असर पड़ता है। इस मौसम में तुलसी के पौधे को बचाने की बड़ी चुनौती रहती है। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना गया है। हर घर में तुलसी की पूजा की जाती है। सर्दियों के मौसम में तुलसी का पौधा सूखने लगता है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है इस पवित्र पौधे की उचित देखभाल की जानी चाहिए। आइये जानते है कुछ टिप्स जो पौधे को सूखने से बचा सके ।
पढ़ें :- Darsh Amavasya 2024 : दर्श अमावस्या के दिन पितरों की शांति के लिए करें पूजा , जानें महत्व और पूजा विधि
मिट्टी के साथ तुलसी के पौधे को रोपने के लिए बालू का भी इस्तेमाल करें। ‘जिस गमले में आपने तुलसी का पौधा लगाया है, उसमें पानी के निकलने का सिस्टम सही होना चाहिए। नहीं तो पौधे की जड़ें गल जाएंगी।
तुलसी के पौधे को नमी चाहिए होती है, मगर अधिक नमी के कारण वह खराब हो सकता है। इसलिए रोज जल चढ़ाने की जगह जब पौधे की मिट्टी सूखने लगे तब जल चढ़ाएं।
सर्दियों के मौसम में शाम के वक्त जब तापमान गिरना शुरू हो और ओस गिर रही हो उस वक्त तुलसी को एक कॉटन के कपड़े से कवर कर दें। इससे उसे ओस से बचाया जा सकता है।