Sarfaraz Khan Debut : राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट मैच (India vs England 3rd Test Match) 9 दिनों के अंतराल के बाद आज यानी 15 फरवरी से खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) और बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने डेब्यू किया है। इन दोनों खिलाड़ियों को मैच शुरू होने पहले भारतीय टीम की टेस्ट कैप सौंपी गयी। वहीं, सरफराज को टेस्ट कैप मिलने पर उनके पिता नौशाद खान काफी भावुक हो गए।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
From The Huddle!
A Test cap is special! 🫡
Words of wisdom from Anil Kumble & Dinesh Karthik that Sarfaraz Khan & Dhruv Jurel will remember for a long time
You Can Not Miss This!
पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल
Follow the match
https://t.co/FM0hVG5X8M#TeamIndia | #INDvENG | @dhruvjurel21 |… pic.twitter.com/mVptzhW1v7 — BCCI (@BCCI) February 15, 2024
दरअसल, सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को गुरुवार को भारतीय टीम की टेस्ट कैप सौंपी गयी। उनको टीम के पूर्व कोच और खिलाड़ी अनिल कुंबले ने डेब्यू कैप पहनाई। इसी के साथ सरफराज भारत के 311वें टेस्ट खिलाड़ी बने। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद सरफराज के पिता नौशाद खान (Naushad Khan) अपने बेटे के डेब्यू पर भावुक हो गए और रोने लगे। वहीं, सरफराज ने भी भावुक होकर अपने पिता नौशाद खान को उन्हें गले लगा लिया। वहीं सरफराज की पत्नी रोमाना जहूर के आंसू छलक पड़े। सरफराज ने इसके बाद रोमाना को किसी तरह संभाला। सरफराज की पत्नी और पिता के रोने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Sarfaraz Khan’s father and Wife in tears when Sarfaraz received the Indian Test cap.
पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल
Sarfaraz Khan’s father kissing the Indian cap of his son. pic.twitter.com/awlVQdmMBX
— Abhimanyu Indian (@Abhi321997) February 15, 2024
बता दें कि सरफराज के पिता नौशाद खान भी क्रिकेटर रहे हैं। वह यूपी के आजमगढ़ से क्रिकेट खेलने के लिए मुंबई पहुंचे थे। हालांकि, भारतीय टीम के लिए खेलने का उनका सपना पूरा नहीं हो पाया। जिसके बाद उन्होंने अपने बेटों को क्रिकेटर बनाकर अपने सपने को पूरा किया है। सरफराज के भाई मोईन खान और मुशीर खान भी क्रिकेटर हैं। मुशीर खान हाल ही में साउथ अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की अंडर-19 का हिस्सा रहे हैं। वहीं, सरफराज खान लगातार रणजी ट्रॉफी में रण बना रहे थे, लेकिन उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में सरफराज के डेब्यू पर वह और उनके परिवार के सदस्य भावुक नजर आए।