Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. सरकारी नौकरी: नेट, कृषि वैज्ञानिक और STO भर्ती के शुरू हुए आवेदन, ये है आवेदन की लास्ट डेट

सरकारी नौकरी: नेट, कृषि वैज्ञानिक और STO भर्ती के शुरू हुए आवेदन, ये है आवेदन की लास्ट डेट

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड ने NET-2021 तथा वरिष्ठ तकनीकी अफसर पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। पात्र तथा इच्छुक अभ्यर्थी ARSB 2021 अप्लाई करने के लिए 25 अप्रैल 2021 को या उससे पहले asrb.org.in पर जमा कर सकते हैं। ARSB NET 2021, ASRB ARS 2021, ASRB STO 2021 सयुंक्त परीक्षा 21 जून से 27 जून तक पूरे भारत के 32 सेंटर्स पर स्लॉट वार परीक्षा फॉर्मेट में आयोजित होगी। उम्मीदवार जो एएसआर आरभिंक परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। एएसआरबी एआरएस मेन्स परीक्षा 19 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी।

पढ़ें :- Culture Ministry Recruitment: लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन असिस्टेंट के पदों पर यहां निकली बम्पर भर्ती, ये डिग्री वाले ऐसे करें अप्लाई

NET परीक्षा- यह राज्य कृषि विश्वविद्यालयों तथा अन्य कृषि विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित लेक्चरर/ सहायक प्रोफेसर के लिए परीक्षा है। ARS परीक्षा -ARS आरभिंक परीक्षा, ARS वैज्ञानिकों के पद पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा है। एसटीओ परीक्षा – एसटीओ (टी -6) परीक्षा आईसीएआर हकार्स और इसके अनुसंधान संस्थानों में वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी (एसटीओ) (टी -6) के पद के लिए एक सीधी भर्ती परीक्षा है।

महत्वपूर्ण तिथियां

पदों का विवरण

नेट आयु सीमा

अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

ARS 2021 योग्यता और आयु सीमा

अभ्यर्थियों के पास विशेषज्ञता के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री या समकक्ष होनी चाहिए। इसके लिए आयु सीमा 21 से 32 वर्ष है।

एसटीओ 2021 योग्यता और आयु सीमा

किसी भारतीय यूनिवर्सिटी से संबंधित अनुशासन तथा विशेषज्ञता में मास्टर डिग्री। इसके लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष है।

पढ़ें :- MHA Jobs: गृह मंत्रालय ने कई पोस्ट पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

ASRB NET ARS STO 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन

पात्रता और इच्छुक अभ्यर्थी इन परीक्षा के लिए 05 अप्रैल से 25 अप्रैल 2021 तक पोर्टल: http://www.asrb.org.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

Advertisement