नई दिल्ली। अब तक दुबई जैसे देश अपनी बुर्ज खलीफा जैसे बड़ी बड़ी इमारतों की वजह से जाने जाते हैं। अब ऐसे ही प्लान पर काम करना शुरु किया है सऊदी अरब ने। सऊदी अरब दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बनाने की योजना पर काम कर रहा है। 500 बिलियन डॉलर के इस प्रोजेक्ट से सऊदी अरब विकास की नई कहानियां लिखना चाहता है जिसे NEOM का नाम दिया गया है।
पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत
रिपोर्ट्स बताती हैं कि NEOM सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के दिमाग की उपज है जिसका मकसद करीब 500 मीटर लंबा जुड़वां गगनचुंबी इमारतों का निर्माण करना है जो दर्जनों किलोमीटर तक फैला हो। NEOM के सीईओ नदमी अल-नस्र ने एक इंटरव्यू में योजना की बारीकियों पर कमेंट करने से इनकार करते हुए कहा यह प्रोजेक्ट एक आउट ऑफ द बॉक्स विचार है।
जब हम इसे तैयार करके प्रस्तुत करेंगे तो वह उसे क्रांतिकारी कदम के रूप में देखा जाएगा। बता दें कि तेल की ऊंची कीमतों से सऊदी अरब को हो रहे लगातार वित्तीय नुकसान के कारण सरकार NEOM की ओर बड़ी उम्मीद से काम रही है।