Sawan Mangala Gauri Vrat 2025 : श्रावण मास भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए समर्पित है। शिव भक्तों के लिए यह पूरा महीना बहुत खास होता है। मान्यता है इस मास में की गई शिव पूजा और व्रत का फल दोगुना मिलता है।
सावन माह में सोम व्रत रखने के अलावा मंगलवार को मंगला गौरी का उपवास भी रखा जाता है। इस दिन माता पार्वती की पूजा की जाती है। सुहागन महिलाएं पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए यह व्रत रखती हैं, वही कुंआरी कन्याएं मनचाहे वर के लिए। आइये जानते है इस साल कब-कब मंगली गौरी व्रत है।
सावन माह में सोम व्रत रखने के अलावा मंगलवार को मंगला गौरी का उपवास भी रखा जाता है। इस दिन माता पार्वती की पूजा की जाती है। सुहागन महिलाएं पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए यह व्रत रखती हैं, वही कुंआरी कन्याएं मनचाहे वर के लिए। आइये जानते है इस साल कब-कब मंगली गौरी व्रत है।
पढ़ें :- 12 जनवरी 2026 का राशिफल: सोमवार के दिन इन राशियों पर बरसेगी कृपा, बिगड़े काम बनेंगे...जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन?
मंगली गौरी व्रत कब रखा जाएगा
पहला मंगला गौरी व्रत – 15 जुलाई 2025
दूसरा मंगला गौरी व्रत – 22 जुलाई 2025
तीसरा मंगला गौरी व्रत – 29 जुलाई 2025
चौथा मंगला गौरी व्रत – 05 अगस्त 2025
मंगला गौरी व्रत में व्रती फलाहार रख सकती हैं। इसके अलावा सात्विक भोजन भी किया जा सकता है।
अब व्रती आटे की दीपक बनाकर उसमें गाय का घी भरकर मां पर्वती की तस्वीर के सामने रखकर जलाएं।
मां पार्वती का षोडशोपचार पूजन करें।