School Winter Vacation Updates: यूपी की राजधानी लखनऊ में मौसम के बदलते मिजाज का असर सोमवार सुबह दिखाई दे रहा है। राजधानी में सुबह जबरदस्त कोहरे के कारण धुंध छायी हुई है। कोहरे की वजह से सुबह आफिस के लिए निकले लोगों और स्कूल जानों वाले बच्चों को काफी परेशानी हुई।
पढ़ें :- Viral Video: नौ महिने के बाद जेल से रिहा होने पर खुशी से नाचने लगा कैदी, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
घने कोहरे के कारण लोग लाइट जलाकर अपने गंतव्य तक पहुंचे। भीषण सर्दी और कोहरे के स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जान में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उम्मीद की जा रही जल्द ही प्रशासन स्कूलों में छुट्टियां कर सकता है।
बता दें कि दिसंबर महीने में सर्दियों की छुट्टी होती हैं, जो 10-15 दिन की होती है। इस वैकेशन में सर्दी से बचने के लिए बच्चे घरों में ही रहते हैं, और अपने माता पिता के साथ में समय बिताते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 26 दिंसबर सर्दियों की छुट्टियां होना तय हुआ है।
लखनऊ में सुबह का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज
लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में सुबह कोहरा इतना घना था कि लोगों को चंद कदमों की दूरी पर भी कुछ साफ दिखायी नहीं दे रहा था। भयानक कोहरे के कारण पास की चीजें भी नहीं दिख रही थीं। सड़क पर वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जीरो विजबिलटी के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। वाहनों को लाइट और इंडिकेटर जलाकर कर सावधानी से चलना पड़ा। लखनऊ में सोमवार सुबह का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।