Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Scindia School 125th Founder’s Day : पीएम मोदी, बोले -हर स्टूडेंट का ये संकल्प हो कि मैं बनाऊंगा विकसित भारत

Scindia School 125th Founder’s Day : पीएम मोदी, बोले -हर स्टूडेंट का ये संकल्प हो कि मैं बनाऊंगा विकसित भारत

By संतोष सिंह 
Updated Date

ग्वालियर: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Primenister Narendra Modi)  ग्वालियर में ‘सिंधिया स्कूल’ के 125वें संस्थापक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। सिंधिया स्कूल (Scindia School) की स्थापना 1897 में हुई थी और यह ऐतिहासिक ग्वालियर किले के ऊपर स्थित है।

पढ़ें :- हरमनप्रीत सिंह ने खेल रत्न अवॉर्ड के लिए PM मोदी और खेल मंत्री का जताया आभार; जानें- टीम इंडिया के कप्तान ने क्या कहा

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने स्कूल में ‘बहुउद्देशीय खेल परिसर’ की आधारशिला रखी और प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों और शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वालों को स्कूल का वार्षिक पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा इतना विश्वास सिंधिया स्कूल (Scindia School) पर क्यों है, क्योंकि आपके स्कूल के कुछ एलुमनाई को मैं भी बहुत करीब से जानता हूं । अभी जिन्होंने आज शानदार प्रस्तुति दी । ‘मीट ब्रदर्स’ और और हुड-हुड दबंग सलमान खान।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर छात्रों से लीक से हटकर सोचने के लिए कहा। इस दौरान पीएम ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया को भी याद किया। छात्रों को याद दिलाया कि कैसे पूर्व रेल मंत्री माधवराव ने शताब्दी ट्रेनें शुरू कराई थीं? उस दौरान जैसी पहल तीन दशकों तक दोहराई नहीं गई थी और अब देश ‘वंदे भारत’ और ‘नमो भारत’ ट्रेनें देख रहा है।

प्रधानमंत्री बोले कि आज हमने संकल्प लिया है कि इन अगले 25 सालों में देश को विकसित बनाकर दिखाएंगे और ये आपको करना है, भारत की Young Generation को करना है। मेरा विश्वास आप युवाओं पर है, आप युवाओं पर मेरा विश्‍वास है, आप युवाओं के सामर्थ्य पर मेरा विश्‍वास है और मैं आशा करता हूं कि आप इन सपनों को संजो करके काम करेंगे, सपने संकल्प में बदलेंगे और संकल्प को सिद्धि प्राप्‍त करने तक रुकेंगे नहीं।

महाराजा माधो राव-प्रथम की पीएम मोदी ने की तारीफ

प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति क्षणिक लाभ के बजाय सदैव ही आने वाली पीढ़ियों के कल्याण के लिए काम करता है। शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना के दीर्घकालिक लाभों पर विशेष जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने महाराजा माधो राव-प्रथम को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पढ़ें :- योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की खुली चुनौती , बोले- डरपोक लोग देते हैं इस्तीफा, हिम्मत है तो मुझे बर्खास्त कर दें सीएम

PM मोदी ने इस बेहद कम जाने-पहचाने तथ्य का भी उल्लेख किया कि महाराजा माधो राव-प्रथम ने एक सार्वजनिक परिवहन प्रणाली भी स्थापित की थी जो अभी भी दिल्ली में डीटीसी के रूप में कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने जल संरक्षण और सिंचाई के लिए उनकी ओर से की गई विशिष्‍ट पहल का भी जिक्र किया और बताया कि हरसी बांध यहां तक कि 150 साल बाद भी एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का बांध है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका दृष्टिकोण हमें लंबी अवधि के लिए काम करना और इसके साथ ही जीवन के हर क्षेत्र में शॉर्टकट से बचना सिखाता है।

पीएम मोदी ने स्कूल के बच्चों को दिलाया संकल्प

सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में पीएम मोदी बच्चों से बोले कि अगले 25 साल आपकी लाइफ के लिए जितने जरूरी हैं, उतने ही भारत के लिए भी जरूरी हैं। सिंधिया स्कूल (Scindia School) के हर स्टूडेंट का ये संकल्प होना चाहिए कि मैं बनाऊंगा विकसित भारत।

पीएम मोदी छात्रों से हामी भरवाते हुए पूछा- मैं Nation First की सोच के साथ हर काम करूंगा। मैं Innovate करूंगा, मैं Research करूंगा, मैं प्रोफेशनल वर्ल्ड में रहूं या फिर किसी भी Place में, मैं भारत को विकसित बनाकर ही रहूंगा। साथियों, करोगे न, करोगे न?

सिंधिया स्कूल के स्टूडेंट्स को सौंपे ये 9 काम

1. जल सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाना।

पढ़ें :- मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश के बाद भी स्वास्थ्य विभाग में कायम है मुकेश श्रीवास्तव का जलवा, फर्मों के नाम बदलकर कर रहा है करोड़ों का काम

2. डिजिटल भुगतान के बारे में जागरूकता पैदा करना।

3. ग्वालियर को भारत का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का प्रयास करना।

4. मेड इन इंडिया उत्पादों को बढ़ावा देना और वोकल फॉर लोकल का दृष्टिकोण अपनाना।

5. विदेश जाने से पहले देश के भीतर यात्रा करें।

6. क्षेत्रीय किसानों के बीच प्राकृतिक खेती के बारे में जागरूकता पैदा करें।

7. रोज के खाने में मोटा अनाज यानी श्रीअन्न शामिल करें।

8. खेल, योग या किसी भी प्रकार की फिटनेस को लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाएं।

पढ़ें :- स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश: ईमानदार प्रमुख सचिव के अधिकारियों पर 'दागदार फैसले' 

9. कम से कम एक गरीब परिवार की मदद करें।

Advertisement