नई दिल्ली: आज पीएम नरेंद्र मोदी उज्बेकिस्तान के लिए रवाना होंगे। पीएम यहां दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन के शिखर समिट में हिस्सा लेने के लिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी 15 और 16 सितंबर को समरकंद में होने वाली SCO समिट में हिस्सा लेंगे।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
बताया जा रहा है कि इस बैठक में रूस, चीन और पाकिस्तान के राष्ट्राध्यक्ष भाग ले रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि पीएम मोदी की रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ अलग बातचीत हो सकती है।
कहा जा रहा है कि इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी शिखर सम्मेलन शामिल होंगे।