SCO vs AUS Highlights: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 35वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को पांच विकेट से मात दी। इसी के साथ टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड का सफर खत्म हो गया और इंग्लैंड की टीम ने सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अब तक कुल सात टीमें टूर्नामेंट के अगले पड़ाव में पहुंच चुकी हैं।
पढ़ें :- Australia Playing XI: पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी प्लेइंग-XI; इन खिलाड़ियों को मिला मौका
दरअसल, सुपर 8 में क्वालिफाई करने के लिए इंग्लैंड की उम्मीदें ऑस्ट्रेलिया पर टिकी हुई थी और ऑस्ट्रेलिया ने निराश भी नहीं किया। ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद स्कॉटलैंड के भी इंग्लैंड के बराबर 5 अंक ही रह गए, लेकिन इंग्लैंड को नेट रन रेट अच्छा होने का फायदा मिला। जिसके चलते इंग्लैंड सुपर 8 में पहुँचने में सफल रहा। बता दें कि ग्रुप-बी से ऑस्ट्रलिया पहले ही सुपर 8 में पहुंच चुका था और इंग्लैंड ने भी क्वालिफाई कर लिया है।
स्कॉटलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का हाल
सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 16 जून (रविवार) को खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद स्कॉटलैंड की टीम ने ब्रैंडन मैकमुलेन के 60 रन, कप्तान रिची बेरिंगटन के नाबाद 42 रन और जॉर्ज मुन्से के 35 रन के बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे।इस पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए।
दूसरी पारी में 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने ऑस्ट्रेलिया टीम ने ट्रेविस हेड के 68 रन और मार्कस स्टोइनिस के 59 रनों के बदौलत को 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी लीग मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की। स्टोइनिस को उनकी 29 गेंदों में 59 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।