Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3.  Scotland : स्कॉटलैंड में डूबने से 2 भारतीय छात्रों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे ट्रैकिंग पर

 Scotland : स्कॉटलैंड में डूबने से 2 भारतीय छात्रों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे ट्रैकिंग पर

By अनूप कुमार 
Updated Date

 Scotland : स्कॉटलैंड में ट्रैकिंग पर गए दो भारतीय छात्रों की डूबने के कारण  मौत हो गई है। खबरों के अनुसार चार दोस्त ट्रैकिंग के लिए झरनों के लिए मशहूर लिन ऑफ टुमेल पर्यटन स्थल गए थे जिनमें से दो की डूबने के कारण मौत हो गई । एक मृतक 22 और दूसरा 27 साल का था। ट्रैकिंग के दौरान अचानक दोनों का बैलेंस बिगड़ गया और वे पानी में जा गिरे। दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। हादसा बुधवार रात को हुआ। लिन ऑफ टुमेल पर्थशायर के पिटलोचरी के उत्तर-पश्चिम में स्थित है, यहां टुमेल और गैरी नदियों का संगम होता है। यह इलाका चट्टानों और झरनों के लिए प्रसिद्ध है।

पढ़ें :- स्कॉटलैंड में खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में जाने से रोका, कार से उतरने तक नहीं दिया

चारों छात्र डंडी यूनिवर्सिटी के छात्र थे। जैसे ही दो लोग पानी में जाकर गिरे, दोनों दोस्तों ने पुलिस को सूचित किया था। जिसके बाद पुलिस, दमकल और एंबुलेंस मौके पर पहुंची थी। दोनों मृतक आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे। लंदन में भारतीय दूतावास की ओर से भी घटना की पुष्टि की गई है। उनके शव बरामद कर लिए गए है। दूतावास छात्रों के परिजनों के संपर्क में हैं। वहीं, डंडी यूनिवर्सिटी की ओर से भी हरसंभव मदद का भरोसा दिया गया है।

Advertisement