मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के SDM की नाबालिग आदिवासी लड़कियों के साथ शर्मनाक करतूत का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने एसडीएम को गिरफ्तार कर लिया है।
पढ़ें :- भोपाल के जंगल में कार से मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, IT रेड में काले खजाने का खुलासा
नाबालिग आदिवासी लड़कियां सरकार द्वारा संचालित हॉस्टल में रहती है। रविवार को SDM सुनील कुमार झा आदिवासी लड़कियों के हॉस्टल में निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसके बाद उनके खिलाफ शिकायत पर उन्हें गिरफ्तार कर सस्पेंड भी कर दिया गया है।
गर्ल्स हॉस्टल की अधीक्षक ने जो शिकायत दर्ज करायी है उसके बारे में बताते हुए पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने कहा कि एसडीएम पर आरोप है कि उन्होंने नाबालिग लड़कियों के सामने गंदी हरकत की है।
शिकायत के अधार पर सुनील कुमार की झा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एफआईआर के अनुसार आरोपी एसडीएम हॉस्टल की नाबालिग 11 से 13 साल की मासूम लड़कियों से पीरियड साइकल को लेकर सवाल पूछ रहे थे।
इसके अलावा आरोप है कि लड़कियों को छूते और किस करते थे। झाबुआ के कलेक्टर द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर इंदौर के डिविजनल कमिश्नर पवन कुमार शर्मा ने झा को सस्पेंड कर दिया है।