Secrets of award shows : बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता सलमान खान ने अवॉर्ड शोज की पोल खोलकर रख दी है. बुधवार शाम सलमान खान एक अवॉर्ड शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस का भाग बने थे. यहां उन्होंने बॉलीवुड, नई जनरेशन, ओटीटी संग कई मुद्दों पर चर्चा की.
पढ़ें :- Video-पिता सलीम ने बताया सलमान खान ने अब तक क्यों नहीं की शादी? बोले- वो पत्नी को घर पर...
इस बीच सलमान खान ने अवॉर्ड शो को ही लताड़ना आरम्भ कर दिया. उन्होंने होस्ट को लेकर भी बड़ा बयान दिया. इसके पश्चात् से सोशल मीडिया पर सलमान के वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि किसी के शो पर जाकर उसी की बैंड केवल सलमान खान की बजा सकते हैं.
सलमान खान अपनी हर बात को बेबाकी से सामने रखते हैं. ऐसे में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के चलते अवॉर्ड शो का भंडाफोड़ किया. उन्होंने कहा कि अब अवॉर्ड शोज में पहले जैसी बात नहीं रही है. सलमान ने कहा, ‘ये नहीं है तो उसको दे दो.
पढ़ें :- Video-सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बढ़ी सुरक्षा, बालकनी में लगाए गए बुलेटप्रूफ ग्लास, जानें पूरी अपडेट
उसने परफॉर्म किया तो उसको दे दो. जो एक ओरिजिनल चीज थी, जो समझदारी थी, जो अवॉर्ड शोज में हुआ करती थी, वो खो गई है. होस्ट के करीब कोई है तो उसको धड़ाधड़ अवॉर्ड प्राप्त होते जा रहे हैं. ये सब बहुत…’