Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Security Alert : आईबी ने 15 अगस्त तक दिल्ली में लश्कर और जैश के हमले का अलर्ट किया जारी

Security Alert : आईबी ने 15 अगस्त तक दिल्ली में लश्कर और जैश के हमले का अलर्ट किया जारी

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्रीय खुफिया जांच एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस को अलर्ट जारी किया है। आईबी की रिपोर्ट के अनुसार, 15 अगस्त तक जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) और लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) जैसे आतंकी संगठन किसी हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस संबंध में आईबी (IB)  ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें :- सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफ़ा, जयराम रमेश ने दी जानकारी

 

आईबी ने 10 पन्नों की अपनी रिपोर्ट में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) और लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के अलावा रेडिकल संगठनों से भी खतरा बताया है। रिपोर्ट में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Former Japanese Prime Minister Shinzo Abe) पर हुए हमले का भी जिक्र है। दिल्ली पुलिस को दिए निर्देश में कहा गया है कि 15 अगस्त को आयोजन स्थल पर प्रवेश के नियमों में सख्ती बरती जाए। आईबी ने हाल ही में उदयपुर और अमरावती में हुईं घटनाओं का जिक्र करते हुए निर्देश दिए हैं कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर रेडिकल ग्रुप और उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

Advertisement