Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Security lapse of PM Modi: पंजाब में सुरक्षा चूक पर राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति ने भी जताई चिंता

Security lapse of PM Modi: पंजाब में सुरक्षा चूक पर राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति ने भी जताई चिंता

By शिव मौर्या 
Updated Date

Security lapse of PM Modi: पंजाब  (Punjab) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक के बाद चन्नी सरकार सवालों के घेरे में है। भाजपा (BJP) की तरफ से लगातार चन्नी सरकार पर हमले किए जा रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Pm Narendra Modi) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने पंजाब में उनके काफिले में हुए सुरक्षा उल्लंघन का प्रत्यक्ष विवरण दिया।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

इस पर राष्ट्रपति ने सुरक्षा में हुई चूक पर चिंता जताई। इसके साथ ही उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी सुरक्षा चूक पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि, सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं जिससे भविष्य में दोबारा इस प्रकार की चूक न हो।

वहीं, इस मामले में बैकफुट पर आई पंजाब की चन्नी सरकार ने उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया है, जो तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपेगी। इसके साथ ही ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। बता दें कि, बुधवार को पीएम मोदी का पंजाब के फिरोजपुर में दौरा था। बारिश के कारण पीएम मोदी को सड़क मार्ग से जाना पड़ा लेकिन इस दौरान हुसैनीवाला से 30 कि.मी. दूर रास्ते में प्रदर्शनकारी मिल गए जिस कारण उनका काफिला तकरीबन 20 मिनट तक रूका रहा।

इसके कारण पीएम मोदी को वापस लौटना पड़ा। वहीं, इसको पीएम मोदी की सुरक्षा में बढ़ी चूक माना जा रहा है। इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

पढ़ें :- यूपी ,पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगी वोटिंग
Advertisement