भोपाल। मध्य प्रदेश में कुछ सालों से पुलिस थानों को नया भवन और पुराने भवनों को नया रूप देना काम चल रहा है और बुरहानपुर जिले के कोतवाली थाने का भी कायाकल्प हुआ है। इस खुशी को काम के दबाव की वजह से तनाव में रहने वाली पुलिस कुछ अलग ही अंदाज में नजर आई है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
बुरहानपुर जिले में कोतवाली थाने के भवन को नया रूप दिया गया है जिसके लोकापर्ण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें पुलिसकर्मियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फिल्मी धुन पर थाने छोटे-बड़े पुलिसकर्मियों ने जमकर ठुमके लगाए और सीटियां बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इसका किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है जिसमें पुलिसकर्मियों के बीच रैंक का कोई अंतर दिखाई नहीं दे रहा है और सभी मस्ती से झूमकर डांस कर रहे हैं।
#MadhyaPradesh के बुरहानपुर जिले में कोतवाली थाने के भवन के पुनर्विकास कार्य के बाद लोकापर्ण के मौके पर पुलिस जवानों ने कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल pic.twitter.com/Q84YUuyiWD
— Hindustan (@Live_Hindustan) November 20, 2021