हरिद्वार। अगर आपके हौंसले बुलंद हों, तो उम्र आड़े नहीं आती है। यह बात आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते वीडियो से सिद्ध भी होती रहती है। सोशल मीडिया पर हरिद्वार में हरकी पैड़ी का एक वीडियो तेजी से वायरल है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला पुल से गंगा में छलांग लगाती दिख रही है।
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
Viral Video: दादी का डेंजर एडवेंचर देख लोगों के उड़े होश,हरकी पैड़ी के पुल से गंगा नदी में छलांग लगाने वाली बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। pic.twitter.com/vTBfvX2Hse
— santosh singh (@SantoshGaharwar) June 28, 2022
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
बुजुर्ग की हिम्मत देख लोगों के होश फाख्ता हो गए हैं। बुजुर्ग महिला पुल की रेलिंग के पार जाकर बिना किसी डर के गंगा नदी में छलांग लगाती है और तैरकर किनारे पहुंच जाती है। हालांकि, ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। आए दिन इस तरह की हरकत की वजह से लोग यहां गंगा की धारा में बहकर अपनी जान गंवाते हैं।
बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही बुजुर्ग हरियाणा के जींद की रहने वाली है। सूत्रों के अनुसार बुजुर्ग महिला की उम्र 70 साल के करीब की बताई जा रही है। वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। बुजुर्ग महिला की हिम्मत को देखकर तीर्थ यात्री भी भौचक्के हो गए थे। हालांकि मौके पर मौजूद किसी ने बुजुर्ग के डेंजर वाले अडवेंचर का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मौसम की चेतावनी के बावजूद तीर्थ यात्रियों की भीड़
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चेतावनी के बावजूद भी भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा स्नान करने को पहुंच रहे हैं। केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चारों धामों में भी तीर्थ यात्रियों की भीड़ देखी जा सकती है। श्रद्धालु लाइन में लगकर धामों में दर्शन को इंतजार में खड़े हो रहे हैं।