पाकिस्तान के फेमस सिंगर राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) एक बार फिर ख़बरों में छा चुके हैं। आपको बता दें, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने चाचा उस्ताद नुसरत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) को 24वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
दरअसल, इस ट्विटर पर राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) का वीडियो साझा किया जा रहा है। वीडियो में वो शराब के नशे में नुसरत फतेह के मैनेजर से चर्चा करते नजर आ रहे हैं।
कोई मनुष्य प्यार में डूबा हो या फिर किसी का ब्रेकअप ही क्यों ना हो, गायक के गाने हर माहौल में सुकून देने वाले होते हैं। लेकिन अब राहत फतेह का जो वीडियो सामने आया है।
isko kya hua hai? pic.twitter.com/KEm11G01tm
— desi potato (@desipotatoes) August 16, 2022
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
जो हर किसी के लिये थोड़ा हैरान कर देने वाला है। वीडियो में राहत फतेह अली खान, अपने अंकल नुसरत फतेह अली खान के मैनेजर पर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि राहत फतेह के नुसरत फतेह अली खान के मैनेजर के कंधे पर हाथ रखे हुए हैं।
मैनेजर हाजी इकबाल नकीब को गले लगाये हुए राहत फतेह बोलते हैं, हम एक हैं और हम हमेशा एक रहेंगे। पाकिस्तानी गायक की ये स्थिति देख कर ट्विटर वालों को थोड़ी चिंता हुई तथा फिर क्या था। सोशल मीडिया पर ट्वीट्स की बारिश होने लगी है। कई लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया तथा जमकर लताड़ लगाई।