लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) ने सोमवार को ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) व यूपी की योगी सरकार (Yogi Government)पर बड़ा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि किसानों का आक्रोश देखकर डबल इंजन के सारे ड्राइवर नदारद (Drivers of the Double Engine Disappeared) हो गये हैं। इस भीड़ को देखकर भाजपा में भगदड़ मच गयी है।
पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश
किसानों का आक्रोश देखकर डबल इंजन के सारे ड्राइवर नदारद हो गये हैं। भाजपा में भगदड़ मच गयी है।
उप्र के मुज़फ़्फ़रनगर ने एक ऐसी ‘जनक्रांति’ को जन्म दिया है जो देश को भाजपा की नफ़रत भरी राजनीति के अंधकार से निकालकर अमन-चैन और तरक़्क़ी की नयी रोशनी की ओर ले जाएगी। #भाजपा_ख़त्म
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 6, 2021
पढ़ें :- Bihar News: पटना में बीपीएससी अभ्यार्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़कर पीटा
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के मुज़फ़्फ़रनगर (muzaffarnagar) ने एक ऐसी ‘जनक्रांति’ को जन्म दिया है जो देश को भाजपा (BJP)की नफ़रत भरी राजनीति के अंधकार से निकालकर अमन-चैन और तरक़्क़ी की नयी रोशनी की ओर ले जाएगी।
कल पश्चिमी उप्र में एक तरफ़ किसानों की और दूसरी तरफ़ पूर्वी उप्र में शिक्षकों और आम जनता की अभूतपूर्व एकजुटता ने दिखा दिया है कि भाजपा की दमनकारी, विभाजनकारी, दंभी सत्ता अब कभी वापस नहीं आएगी।
ये भाजपा के कहर के ख़िलाफ़ जनमत की लहर है।
भाजपा ख़त्म! #नहीं_चाहिए_भाजपा
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 6, 2021
पढ़ें :- सलमान रुश्दी का विवादास्पद उपन्यास 'The Satanic Verses' 36 साल के प्रतिबंध के बाद भारत लौटा,राजीव गांधी ने लगाया था बैन, दिल्ली में बिक्री शुरू
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) ने कहा कि बीते रविवार को पश्चिमी उप्र में एक तरफ़ किसानों की और दूसरी तरफ़ पूर्वी यूपी में शिक्षकों और आम जनता की अभूतपूर्व एकजुटता ने दिखा दिया है कि भाजपा की दमनकारी, विभाजनकारी, दंभी सत्ता अब कभी वापस नहीं आएगी। ये भाजपा के कहर के ख़िलाफ़ जनमत की लहर है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा ख़त्म!