Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: गंदगी देख भड़की नगर आयुक्त, हाथ में फावड़ा लेकर खुद ही निकालने लगी नाली का कचरा बोली-“मैं नगर आयुक्त हूं तो क्या हम सफाई नहीं कर सकते”

UP News: गंदगी देख भड़की नगर आयुक्त, हाथ में फावड़ा लेकर खुद ही निकालने लगी नाली का कचरा बोली-“मैं नगर आयुक्त हूं तो क्या हम सफाई नहीं कर सकते”

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के बरेली जिला में नगर आयुक्त निधि गुप्ता (Municipal Commissioner Nidhi Gupta) ने सोमवार को सुरेश शर्मा नगर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जगह जगह गंदगी देखकर कर्मचारियों को फटकार लगाई। इतना ही नहीं खुद हाथ में फावड़ा लेकर नाली साफ करने लगी।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गैरहाजिर आठ डाक्टरों को किया बर्खास्त

बोली मैं नगर आयुक्त हूं तो क्या हम सफाई नहीं कर सकते…..हाथ में फावड़ा लेकर नाली में जमा कचरा और सिल्ट निकालने लगी। यह देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।

यह मामला बरेली नगर निगम का है। जहां नगर आयुक्त सोमवार को सुरेश शर्मा नगर औचक निरीक्षण करने पहुंची थी। सड़क पर कचरा और कीचड़ और सिल्ट से भरी पड़ी नाली देख कर भड़क गई। कर्मचारियों जमकर फटकार लगाई।

इतना ही नहीं हाथ में फावड़ा लेकर नाली में जमा कीचड़ और सिल्ट निकालना शुरु कर दिया। साथ ही कर्मचारी को संस्पेंड करने के निर्देश दे दिए। स्थानीय लोगों ने सुरेश नगर में गंदगी की शिकायत की थी।

इसके बाद नगर आयुक्त निरीक्षण करने पहुंची थी। इलाके की गंदगी देख कर नगर आयुक्त का पारा हाई हो गया और कर्मचारी को खूब फटकार लगाई। इस दौरान सफाई नायक, सफाई निरीक्षण विवेक कुमार समेत कई अफसर में मौजूद थे।

इस दौरान स्थानीय लोगो ने इलाके में सफाई न होने की बात कही। इस पर सफाई नायक कमल कुमार ने बताया कि डेली सफाई कराते है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संचित शर्मा ने कार्यवाहक सफाई नायक कमल कुमार को निंलबन करने की कार्रवाई कर दी है।

पढ़ें :- भाजपा चुनावी गणित को समझे और आंदोलनकारी युवाओं की बात सुने, नहीं तो दहाई के अंक में सिमट जाएगी पार्टी : अखिलेश यादव
Advertisement