Sensex Opening Bell: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 340.89 अंकों की गिरावट के साथ 60,978.62 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 92.20 अंक फिसलकर 17,943.65 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
पढ़ें :- Benefits of eating orange: सर्दियों के मौसम में डेली विटामिन सी से भरपूर यह फल, बीमारियां रहेंगी दूर, सेहत रहेगी अच्छी
वैश्विक बाजार में बिकवाली के बाद घरेलू शेयर बाजार में भी कमजोर शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 340.89 अंकों की गिरावट के साथ 60,978.62 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 92.20 अंक फिसलकर 17,943.65 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
इससे पहले बीते कारोबारी दिन यानी 16 फरवरी को बाजार में ऊपरी स्तरों से जोरदार गिरावट दर्ज की गई थी। गुरुवार को सेंसेक्स 44 अंकों की मामूली मजबूती के साथ 61,319 अंकों पर बंद हुआ था। इंट्राडे में सेंसेक्स ने 61,682 का सबसे ऊंचा स्तर भी छुआ था। बाजार में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों से कमजोरी आई थी।