लखनऊ: कृषि कानून के मामले में राजभवन का घेराव करने जा रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, एमएलसी दीपक सिंह, दिलप्रीत समेत कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेजा है।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
कांग्रेस पार्टी आज एक बार फिर देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस की ओर से किसान अधिकार दिवस मनाया जा रहा है, जिसके तहत सड़क कांग्रेस कार्यकर्ता आज जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को राजभवन का घेराव करने जा रहे प्रदेश अध्यक्ष लल्लू समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई है।
उल्लेखनीय है कि किसान कानून के विरोध में कांग्रेस आज किसान अधिकार मार्च पूरे देश में निकाल रही है। कांग्रेस कृषि कानून और बढ़ते तेल के दाम को लेकर राजभवन का घेराव करना जा रही थी, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते उनके सारे मंसूबे विफल रहे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर योगी सरकार डरी हुई और पुलिस को आगे करके जनता की आवाज को दबाना चाहती है।