Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Shabnam Shakil की चमकी कीमत, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में मिली जगह

Shabnam Shakil की चमकी कीमत, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में मिली जगह

By Abhimanyu 
Updated Date

Shabnam Shakil: साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम इस वक्त भारत के दौरे पर है, जहां मेहमान टीम भारत की महिला टीम के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलने वाली है। इसी बीच भारत के स्क्वाड में बीसीसीआई की महिला चयन समिति ने गुरुवार को एक बदलाव किया है। चयन समिति ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सभी फॉर्मेट की सीरीज के लिए तेज गेंदबाज शबनम शकील को मौका दिया है।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात

बीसीसीआई ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि महिला चयन समिति ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही बहु-प्रारूप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक श्रृंखला के लिए तीनों प्रारूपों के लिए भारत की टीम में दाएं हाथ की तेज गेंदबाज शबनम शकील को शामिल करने की घोषणा की। बता दें कि 17 साल की शबनम शकील अंडर-19 भारतीय टीम से खेल चुकी हैं। साथ ही उन्होंने कुछ मैच भारत की बी टीम से भी खेले हैं। इस साल महिला प्रीम‍ियर लीग (WPL 2024) में उन्होंने गुजरात जायंट्स की ओर से डेब्यू किया था। अब वह भारत की सीनियर टीम में खेलने के लिए तैयार हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, राधा यादव, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, सायका इशाक, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया, शबनम शकील।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान, शैफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यूके), उमा छेत्री (डब्ल्यूके), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, सैका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी ,रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, प्रिया पुनिया, शबनम शकील।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी20 स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, सजना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना , पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, शबनम शकील।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला
Advertisement