मुंबई: एक्ट्रेस शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। फैंस उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी गतिविधियों को जानने में काफी दिलचस्पी रखते हैं। शाहिद लगभग दो दशकों से सिनेमा इंडस्ट्री में हैं और अपने प्रशंसकों के दिलों में एक खास जगह रखते हैं।
पढ़ें :- करोड़ो का टैक्स भरने के बाद बॉलीवुड के ये स्टार्स नहीं कर पा रहे वोटिंग, जाने बड़ी वजह
इसी बीच इंटरनेट पर शाहिद (Shahid Kapoor) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि उनके कौन से फैन्स उनके बारे में चिंतित हैं। इस फोटो में उन्हें डांस के दौरान स्टेज से गिरते हुए देखा जा सकता है। दरअसल, शाहिद (Shahid Kapoor) सोमवार को गोवा में 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के उद्घाटन समारोह में मौजूद थे।
Shahid Kapoor falls while performing at 54 #IFFI opening in Goa
Watch full video: https://t.co/KCQFnCdekO #goa #Bollywood #iffiGoa #iffi54 #shahidkapoor pic.twitter.com/mo8bCXB726
— Clinton Dsouza (@_iamclinton_) November 20, 2023
पढ़ें :- Natasha Dalal Baby Shower Party: नताशा दलाल के बेबी शावर में पहुंचीं मीरा राजपूत, वायरल हुआ इनसाइड वीडियो
इसी दौरान जब शाहिद अपने बैकअप डांसर्स के साथ डांस करते हुए लौट रहे थे तो अचानक उनका पैर स्टेज से उछल गया और गिर गया. हालांकि, शाहिद ने तुरंत उठकर काम खत्म कर लिया। गिरने के बाद शाहिद हंसे और सिर हिलाया।
वहां मौजूद दर्शक शहीद की जय-जयकार करते रहे। डांस खत्म करने के बाद शाहिद फिसलन का कारण जानने के लिए वहां जाते हैं। शहीद के हुलिए के मुताबिक उसने काले रंग की पोशाक पहन रखी थी।