नई दिल्ली: स्वर्ण पदक विजेता बॉक्सर नगंगोम डिंको सिंह का गुरूवार सुबह लिवर कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया। उनके निधन पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी समेंत तमाम राजनेताओं और फिल्मी जगत के सितारें उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अब बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी है।
पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट
उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘पद्मश्री डिंको सिंह एक शानदार बॉक्सर थे। एक अवॉर्ड विनर खिलाड़ी जिन्होंने कई बार देश का नाम रोशन किया है। वो हमेशा युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा रहेंगे। उनके प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शंति दे।’
Padma Shri Dingko Singh was one of the finest boxers, an award winning sports person who's brought glory to our nation several times. He will always remain a source of inspiration for the young generations.
My sincere condolences to his dear ones. May his soul rest in peace— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) June 10, 2021
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
वहीं उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर उनका फोटो और पोस्ट शेयर कर दिवंगत बॉक्सर को श्रद्धाजंलि अर्पित की है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वो अपने भाई ईशान खट्टर के साथ नजर आ रही हैं।
तस्वीरों में वो सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर शाहिद कपूर ने साल 1995 में आई सलमान खान और शाहरूख खान की फिल्म करण अर्जुन के सॉन्ग ‘ये बंधन’ को कैप्शन में लिखा है। जिसको पढ़ने में ईशान से गलती हो गई और उन्होंने कैप्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट लिखा, ‘कौन बंदर।’
बात अगर शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो वो गौतम तिन्ननुरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जर्सी’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म तेलुगु मूवी ‘जर्सी’ का हिंदी रिमेक है। इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकटर का किरदार निभा रहे हैं। जो भारतीय टीम में खेलने के सपने को लेकर क्रिकेट खेलना शुरू करता है। फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी अहम किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज की जा सकती है।