लखनऊ। प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में यूपी पुलिस लगातार एक्शन में है। इसी केस में यूपी के सबसे कुख्यात माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) समेत उसका पूरा परिवार नामजद है। इस हत्याकांड में नामजद आरोपी और पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है। शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) ने इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है।
पढ़ें :- अतीक अहमद के बेटे और शूटर गुलाम को ढेर करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान
शाइस्ता परवीन पर प्रयागराज पुलिस ने घोषित कर रखा है 25 हजार रुपए का ईनाम
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की अर्जी पर एक हफ्ते बाद सुनवाई होने की उम्मीद है। इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए शाइस्ता परवीन ने कानूनी दांव खेला है। शाइस्ता ने अग्रिम जमानत की अर्जी में खुद को बेगुनाह बताया है। शाइस्ता ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को सियासी वजहों से फंसाया गया है। उमेश पाल शूटआउट केस से उसका कोई लेना देना नहीं है। बता दें कि शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) पर प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा है। वारदात के बाद से ही वह लगातार फरार चल रही हैं।
हत्यारों संग दिखी थी शाइस्ता
इससे पहले पुलिस और एसटीएफ की टीम के हाथ अतीक अहमद की पत्नी का एक सीसीटीवी फुटेज भी लगा था। इस फुटेज में शाइस्ता परवीन उमेश पाल (Umesh Pal) के शूटर के साथ दिख रही हैं। यह वीडियो शूटआउट से 5 दिन पहले का बताया जा रहा है। इस सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) अतीक गैंग के शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु के घर नीवा पहुंची थी। सुधांशु भी सीटीटीवी में शाइस्ता के साथ दिखा था।
पढ़ें :- माफिया अशरफ के साले जैद के अवैध निर्माण पर गरजेगा पीडीए का बुलडोजर, ध्वस्तीकरण का आदेश जारी
असद को नेपाल में ढूंड रही पुलिस
वहीं उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में अतीक अहमद (Atique Ahmed) के बेटे असद की तलाश में पुलिस की टीम नेपाल पहुंच गई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस की दो टीमें पिछले 2 दिनों से नेपाल में डेरा जमाए हुए है। एक टीम काठमांडू में है तो दूसरी पोखरा और आसपास की जगहों पर असद को तलाश रही है। ढाई लाख रुपए के इनामी असद के वारदात के बाद नेपाल में छिपे होने की आशंका है।