Shakun Shastra : विकास के क्रम में धातुओं का बहुत महत्व है। घरलू जीवन सर्वाधिक उपयोग होने वाली धातुओं में लोहा सर्वाधिक उपयोग किया जाता है। घरेलू उपकरण के साथ् ही मकान निर्माण में लोहे का उपयोग किया जाता। ज्योतिष शास्त्र में शनि देव की धातु लोहा है। कई बार शनि की पीड़ा से राहत के लिए घोड़े की नाल को धारण करने की सलाह दी जाती है। शकुन शास्त्र में बताया गया है कि कार्य आरंभ करने के साथ ही शुभ शकुन के सूचक मिलने लगते है। आइये जानते है शुभ अशुभ संकेतों के बारे में।
पढ़ें :- Tulsi Vivah 2024 : तुलसी विवाह के दिन करें ये उपाय , दूर होती है पैसों से जुड़ी परेशानी
1.पुराने व जंग लगे लोहे को घर में रखना अशुभ है।
2.नया बिजनेस शुरू करते समय अपनी दुकान या ऑफिस में चांदी का कछुआ रखना बहुत शुभ माना जाता है।
3.गृहिणी के पास चाबियों का कोई ऐसा गुच्छा है, जिस पर बार-बार साफ करने के बाद भी जंग चढ़ जाए तो यह एक अच्छा शकुन है।
4.नौकरी और व्यवसाय में सफलता पाने के लिए घोड़े की नाल का एक छल्ला बनाकर माध्यम अंगुली में धारण करना चाहिए।
5.यात्रा में कूड़े से भरी टोकरी, सामान से लदा हुआ वाहन नजर आ जाए तो निश्चित ही आपको सफलता प्राप्त होगी।
6.रात में सोने से पहले खाली बाल्टी को उल्टा करके रखना चाहिए।
7.अगर खाली बाल्टी देखते हैं तो कार्य के न होने की की संभावना रहती है।
8.घर में एक बाल्टी को अवश्य भरकर रखें, जिसे सुबह उठकर घर के सदस्य उसे देख सकें।