Shakun Shastra : घर गृहस्थी में साफ सफाई की जरूरत हर कदम पर पड़ती रहती है। साफ सफाई के लिए लोग सफाई उपकरण रखते है। सदियों से साफ सफाई के लिए झाड़ू का ही इस्तेमाल होता आ रहा है। हिंदू धर्म में झाड़ू को देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है । धार्मिक मान्यता के अनुसार, मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है और कुबेर महाराज को धन का देवता कहा जाता है। हिंदू धर्म में झाड़ू की पूजा होती है।आइये जानते है शकुन शास्त्र में बताए गए कुछ उन उपायों के बारे में जो झाड़ू के बारे में शकुन अपशकुन का विचार बताते है।
पढ़ें :- 15 जनवरी 2025 का राशिफलः बिजनेस में आपकी योजनाएं बेहतर रहेंगी और बढ़ेंगे इनकम के सोर्स...आप भी जानिए कैसा रहेगा आपका दिन?
1.छछूंदर का घर में होना बहुत शुभ होता है। जिस घर में छछूंदर होते हैं वहां मां लक्ष्मी का वास होता है।
2.झाड़ू के ऊपर पांव रखना गलत समझा जाता है। यह माना जाता है कि व्यक्ति घर आई लक्ष्मी को ठुकरा रहा है।
3.रात में सोने से पहले खाली बाल्टी को उल्टा करके रखना चाहिए।
4.अगर खाली बाल्टी देखते हैं तो कार्य के न होने की की संभावना रहती है।
5.घर में एक बाल्टी को अवश्य भरकर रखें, जिसे सुबह उठकर घर के सदस्य उसे देख सकें।
6.खुले स्थान पर झाड़ू रखना अपशकुन माना जाता है।
7.भोजन कक्ष में झाड़ू न रखें अपशकुन माना जाता है।
8.झाड़ू को कभी भी खड़ी करके नहीं रखना चाहिए। यह अपशकुन माना गया है।