Shocking Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक रोंगटे कंपा देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. इस वायरल वीडियो में मध्य प्रदेश (Madhy Pradesh) के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाने के अक्टोहा चौकी के ग्राम अक्टोहा का है.
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
इस वीडियो में आप देख सकतें हैं कि एक नाबालिग को एक युवक ने भरे कुएं में एक हाथ से लटका दिया. ये सजा उसे मोबाइल चोरी की शंका में दी गई. बच्चा रो-रोकर बाहर निकालने की गुहार लगाता रहा.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर पूरे मामले की जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ ज़िले के अक्टौहा में मोबाइल चोरी के शक में एक मासूम को दी गयी अमानवीय व तालिबानी सजा…
इस पूरे मामले की जाँच हो , दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो..
एक मासूम के साथ किसने इन्हें यह तालिबानी कृत्य करने का अधिकार दिया..? pic.twitter.com/a42n626Xusपढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 18, 2022
प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने लिखा मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ ज़िले के अक्टौहा में मोबाइल चोरी के शक में एक मासूम को दी गयी अमानवीय व तालिबानी सजा…इस पूरे मामले की जांच हो, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो.. एक मासूम के साथ किसने इन्हें यह तालिबानी कृत्य करने का अधिकार दिया.