Shani Margi 2023 : ग्रह मंडल में न्याय के देवता माने जाने वाले शनि देव की चाल बदल गई है। शनिदेव 4 नवंबर 2023 से अपनी चाल बदलकर कुंभ राशि में वक्री से मार्गी हो गए है। ज्योतिष शास्त्र और गणना के मुताबिक शनि 4 नवंबर 2023 को 8.26 बजे कुंभ राशि में मार्गी होने जा रहे हैं। शनिदेव यह परिवर्तन कई राशियों के लिए गुड लक लेकर आएगा तो कई राशियों के ऊपर इसका नाकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है। शनि देव सबको अवसर देते है। इनकी कृपा से चमत्कार हो जाते है।व्यक्ति को फर्श से अर्श तक पहुंचा देते है। शनि की शुभ दृष्टि जहां जातको फायदा पहुंचाती है वहीं उनकी टेढ़ी दृष्टि कष्टकारी फल देती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिदेव अच्छे कर्म करने वालों को शुभ और बुरे कर्म करने वालों दंडित करते हुए अशुभ परिणाम देते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि की अशुभ स्थिति होने पर जातक को नींद की कमी, बुरे सपने, नौकरी में रुकावट, स्कीन के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें :- Astro Tips : गाय को इस तरह खिलाएं गुड़ , दूर होगी धन की समस्या
शनि महामंत्र
ॐ निलान्जन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम।
छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम॥