Bollywood news: टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) का नया गाना रिलीज हो गया है। वह इन दिनों अपने नए टीवी शो को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। लेकिन इस बीच उनका नया गाना रिलीज हो गया है। आपको बता दें कि शरद जल्द ही टीवी शो विद्रोही में नजर आने वाले हैं और इस शो के लिए उनका लुक चर्चा में है। अब इन सभी के बीच शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) का एक नया म्यूजिक वीडियो रिलीज (music video release) हो गया है जो आप यहां देख सकते हैं।
पढ़ें :- इंडस्ट्री ने खोया एक और सितारा, फेमस डायरेक्टर ने हारी कैंसर से जंग
इस गाने में शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) और हैली शाह नजर आ रहे हैं और इन दोनों के मच अवेटेड म्यूजिक वीडियो (much awaited music video) का नाम ‘हालो रे हालो’ है जो अब रिलीज हो चुका है। यह गाना नवरात्रि के लिए एकदम सही गाना है जो आप भी सुनने के बाद कहेंगे। इस गाने में शरद-हैली के डांस मूव्स इसमें बिल्कुल परफेक्ट हैं। आप देख सकते हैं हैली शाह अपनी बिंदास अदाकारी से इस गाने में एकदम आग लगा रही हैं।
इस गाने में मीका सिंह और पायल देव की आवाज है और इस डिस्को डांडिया गाने ने लोगों के अंदर जोश भर दिया है। इस गाने के बोल रवि चोपड़ा ने लिखे हैं और संगीत आर्यन देवा का है। आप सभी को बता दें कि शरद और हेली ने मुंबई में संगीत वीडियो की शूटिंग की है। जी दरअसल शरद ने इस प्रॉजेक्ट के लिए विद्रोही के लिए अपने शूटिंग शेड्यूल से छुट्टी ली थी। आप सभी जानते ही होंगे शरद और हेली दोनों ही फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय हैं और अब दोनों का गाना धमाल मचा रहा है।