Bhojpuri gana: शारदीय नवरात्र में इन दिनों भोजपुरी गायकों के गानों ने भी खूब धूम मचाई है। भोजपुरी गायक और सुपरस्टार पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और अरविंद अकेला उर्फ कल्लू के गाने इन दिनों खूब धूम मचा रहे हैं। नवरात्र में गांव से लेकर शहरों में भी इनके देवी गीत खूब सुने जा रहे हैं। हाल में ही खेसारी लाल का ‘भउजी मेला जइबू ना’ आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने को खूब सुना जा रहा है।
पढ़ें :- इंडस्ट्री ने खोया एक और सितारा, फेमस डायरेक्टर ने हारी कैंसर से जंग
वहीं, गायक और सुपरस्टार पवन सिंह के देवी गीत को भी खूब पंसद किया जा रहा है। पवन सिंह के कई देवी गीत को गांवों में सुना जा रहा है। इसी तरह अरविंद अकेला उर्फ कल्लू के भी देवी गीत लोगों के मन को भा रहा है।