नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी पर भारतीय जनता पार्टी की नेता शाजिया इल्मी ने बदसलूकी का आरोप लगाया है. ऐसे में इस संबंध में बीजेपी नेता ने डंपी के खिलाफ दिल्ली के वसंत कुंज थाने में अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने की शिकायत दर्ज कराई है. इल्मी ने अपने आरोप में बताया कि उनके साथ डंपी ने बीते पांच फरवरी को बदसलूकी की थी.
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I : आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच
पांच फरवरी को हुई बदसलूकी
शाजिया इल्मी ने आरोप लगाते हुए बताया कि वो एक रात्रि भोज में पांच फरवरी को गई थीं. यहां अकबर अहमद डंपी भी मौजूद थे. इसी दौरान डंपी ने इल्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया, जिसकी शिकायत अब उन्होंने पुलिस से की है. वहीं, पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद डंपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 7 फरवरी को वसंत कुंज साउथ थाने में आईपीसी की धारा 506 (धमकी देना) और 509 (किसी महिला का अनादर करना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
कौन हैं शाजिया इल्मी?
अपना राजनीतिक करियर शुरू करने से पहले शाजिया इल्मी पेशे से एक पत्रकार थीं. फिर उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा. मगर इसके कुछ सालों बाद उन्होंने बीजेपी का हाथ थाम लिया. अब उन्हें कई टीवी चैनलों पर बीजेपी का पक्ष रखते हुए देखा जाता है. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वालीं शाजिया इस शिकायत के बाद चर्चा का विषय बनी हुई हैं. वहीं अकबर अहमद डंपी की बात करें तो वो बीएसपी के टिकट पर आजमगढ़ से सांसद रह चुके हैं. डंपी अक्सर जी अपने बयानों की वजह से सुर्खियां बटोरते हुए नजर आते हैं.