Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Sheena Bora Murder Case : मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी का सनसनीखेज दावा- उनकी बेटी है जिंदा, कश्मीर में ढूंढे CBI

Sheena Bora Murder Case : मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी का सनसनीखेज दावा- उनकी बेटी है जिंदा, कश्मीर में ढूंढे CBI

By संतोष सिंह 
Updated Date

Sheena Bora Murder Case : शीना बोरा हत्याकांड की जेल में बंद मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukherjee) एक बार फिर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बता दें कि साल 2012 में अपनी बेटी शीना बोरा (Sheena Bora)  की मुख्य हत्यारोपी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukherjee) ने जेल से केंद्रीय जांच एजेंसी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukherjee) ने दावा किया है कि शीना बोरा (Sheena Bora) जिंदा है। इसके साथ ही सीबीआई (CBI) को लिखे पत्र में मुखर्जी ने शीना बोरा (Sheena Bora) कश्मीर (Kashmir) में जिंदा होने का दावा किया है।

पढ़ें :- मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद आतिशी ने बताईं सरकार की प्राथमिकता, कहा-सफल नहीं होने देंगे बीजेपी का षड्यंत्र

रिपोर्ट्स के मुताबिक इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई को लिखी चिट्ठी में बताया है कि जेल में उसे मिली एक महिला कैदी ने बताया कि शीना बोरा से कश्मीर में मिली थी। इंद्राणी ने सीबीआई से जांच की मांग की है।

..तो रायगढ़ के जंगल में किसकी थी लाश

जबकि इंद्राणी के वकील ने इस पूरी मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।  वकील का कहना है कि उन्होंने यह पत्र सीधा सीबाआई को लिखा है जिस कारण उन्हें पता नहीं कि इस पत्र में किन किन बातों का कैसे जिक्र किया गया है? उन्होंने कहा कि वो जब जेल जाएंगे तब  इस मामले की जानकारी जुटा पाएंगे। इस बीच सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि अप्रैल 2012 में महाराष्ट्र के रायगढ़ के जंगल में आखिरी किसकी लाश मिली थी, जिसे सीबीआई ने भी शीना बोरा के शव होने की पुष्टि की थी।

फारेंसिक रिपोर्ट में शीना के शव होने की हुई थी पुष्टि

पढ़ें :- आपका एक वोट जम्मू-कश्मीर के युवाओं का हौंसला बुलंद करने वाला और महिलाओं के अधिकार की रक्षा करने वाला है: अमित शाह

रायगढ़ के जगंल में मिले लाश के अवशेष शीना बोरा के ही थे। इस बात की पुष्टि एम्स की फोरेंसिक रिपोर्ट ने भी की थी। यही रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी गई थी। फोरेंसिक रिपोर्ट ने इस बात की तस्दीक कर दी थी कि रायगढ़ के जंगल में मिले शव के अवशेष शीना बोरा के ही थे।

इंद्राणी के खत से जांच एजेंसियों की बढ़ी चिंता

इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई निदेशक को लिखे पत्र में दावा किया कि हाल ही में उसकी मुलाकात जेल में एक महिला से हुई, जिसने उसे बताया था कि वो कश्मीर में शीना बोरा से मिली। जेल में बंद महिला की बात में कितनी सच्चाई है यह तो कह पाना मुश्किल है, लेकिन इंद्राणी मुखर्जी के  खत ने जांच एजेंसियों की पड़ताल पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर सीबीआई 2012 में शीना बोरा को मृत घोषित कर चुकी है, तो फिर कश्मीर में वह कौन लड़की है और रायगढ़ के जंगल में मिलने वाली लाश का अवशेष किसका है। ऐसे में सीबीआई के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। बता दें कि इंद्राणी 2015 से मुंबई की बायकुला जेल में बंद हैं

Advertisement