Shilpa Shetty Net Worth: शिल्पा शेट्टी ने 90 के दशक में बॉलीवुड पर खूब राज किया था. अब भले ही वो फिल्मों में कम नजर आती हो, लेकिन एक लैविश लाइफस्टाइल की मालकिन हैं. एक्ट्रेस की कमाई सिर्फ फिल्मों से ही नहीं होती, बल्कि वो उनके कई अलग-अलग बिजनेस भी हैं.
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
शिल्पा शेट्टी फिल्मों के अलावा अपने बिजनेस, रिएलिटी शोज और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी हर साल करोड़ों रुपए की मोटी कमाई करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिल्पा शेट्टी करीब 150 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. एक्ट्रेस की मोटी कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिल्पा शेट्टी करीब 150 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. एक्ट्रेस की मोटी कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि शिल्पा एक फिल्म को लिए 2 करोड़, विज्ञापन के लिए एक करोड़ और रिएलिटी शो में जज बनने के लिए भी डेढ़ करोड़ रुपए की मोटी फीस चार्ज करती हैं.
वहीं इन सब के अलावा शिल्पा शेट्टी एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन हैं. उनके मुंबई में कैफे और रेस्टोरेंट हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस का एक खुद का फैशन ब्रांड और स्टूडियो भी है. शिल्पा शेट्टी मुंबई में एक आलीशान बंगले में रहती हैं. जिससे समुद्र का सुंदर नजारा नजर आता है. इसके अलावा एक्ट्रेस का दुबई के पाम जुमेराह में भी एक आलीशान बंगला है.
शिल्पा के पास कई लग्जरी गाड़ियों का भी कलेक्शन है. इसमें बीएमडब्ल्यू से लेकर लंबोर्गनी तक शामिल है. वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी आखिरी बार फिल्म ‘निकम्मे’ में नजर आए थी. इस वक्त भी उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं.