नई दिल्ली: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने एक बार फिर से एक ऐसा फनी वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस को अपनी हंसी कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा है। थोड़ी देर पहले कुंद्रा ने इसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो देखते ही देखते यह फनी वीडियो वायरल गया है। कुंद्रा के इस वीडियो को लाखों लाइक मिल चुके हैं।
पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट
इस वीडियो को कुंद्रा ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”चुटकुले के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा के लिए मास्क और डबल मास्क जरूर पहनें, खासकर जब आपके पास एक पंजाबी पति हो और उसे राजमा से प्यार हो”
कुंद्रा द्वारा शेयर की गई वीडियो में मास्क पहने शिल्पा सोफे पर बैठीं मैगजीन पढ़ते हुए दिख रही हैं, तभी कुंद्रा की एंट्री होती है। शिल्पा नाक पर मास्क चढ़ाते हउए उनसे पूछती हैं, क्या तुम बाहर से आए हो? इस कुंद्रा कहते हैं हां। फिर कुंद्रा सोफे पर बैठते हुए मास्क की तरफ इशारा करते हुए शिल्पा से पूछते हैं ये क्या है? इस पर शिल्पा कहती हैं ये मास्क है कोरोना से बचाएगा।
इसके बाद कुंद्रा जो करते हैं वह काफी फनी है। कुंद्रा की हरकत पर शिल्पा चिल्लाने लगती हैं और नाक बंद करते हुए वह दूर भागने लगती हैं। इस पर कुंद्रा कहते हैं कि इसने तुम्हे मेरे राजमा चावल से नहीं बचा पाया तो कोरोना से खाक बचाएगा। कुंद्रा का ऐसा जवाब सुनकर शिल्पा शॉक्ड हो जाती हैं।
राज के इस वीडियो पोस्ट पर शिल्पा ने कॉमेंट करते हुए लिखा, ” राज कुंद्रा अब आप जानते हैं कि मैं मास्क क्यों पहनती हूं, घर पर भी कोई राहत नहीं ”। इसके साथ ही शिल्पा ने भी लॉफिंग इमोजी शेयर की हैं।