कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर कई उल्टफेर जारी है। ममता बनर्जी के पार्टी के कई दिग्गज पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। इसी कड़ी में अगला नाम टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी का जुड़ गया है।
पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट
शिशिर अधिकारी ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा ज्वॉइन कर ली। भाजपा ज्वॉइन करने के बाद उन्होंने कहा कि वह मिदनापुर का सम्मान बचाने के लिए आए हैं। शिशिर अधिकारी ने कहा कि ‘मैं हमेशा ताजपुर बंदरगाह चाहता था, लेकिन राज्य सरकार इसे पूरा नहीं होने दे रही है।
मेरा परिवार आपके साथ है, आप के लिए अच्छे की कामना। जय श्री राम, वंदे मातरम’। बता दें कि, शुभेंदु अधिकारी के टीएमसी छोड़ने के बाद से ही शिशिर अधिकरी के पार्टी छोड़ने की अटकले लगाई जा रहीं थीं।