Shobhita Dhulipala desi Awtaar: एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला (Shobhita Dhulipala) सोशल मेडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं फैंस से जुड़े रहने के लिए आरे दिन कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करतीं रहतीं हैं। दरअसल, शोभिता धुलिपाला (Shobhita Dhulipala) ने शनिवार सुबह शानदार तस्वीरों से प्रशंसकों को खुश किया।
पढ़ें :- farhan akhtar birthday special: फरहान अख्तर के बर्थडे पर फराह खान ने दी स्पेशल बधाई, वायरल हुआ वीडियो
आपको बता दें, उन्होंने सुनहरे बॉर्डर वाली एक सुंदर ग्रे और मैरून सूती साड़ी (Maroon Cotton Saree) पहनी थी, जिसके साथ मैचिंग ब्लाउज़ (Matching Blouse) पहना था, जिसमें पीछे की तरफ गहरी टाई-अप थी।
शोभिता (Shobhita Dhulipala) ने अपनी काजल लगी आंखों और माथे पर बिंदी लगाकर, अपने आकर्षक दक्षिण भारतीय आकर्षण का प्रदर्शन करते हुए सभी का मन मोह लिया। सुबह की ओस से ढकी घास पर आराम करते हुए, वह एक देहाती आकर्षण प्रदर्शित कर रही थी।