Shocking Groom Video: इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक शादी से जुड़ा वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें कुछ अजीबोगरीब नजारा देखने को मिल रहा है। वायरल हो रहा यह वीडियो एक दूल्हे का है, जिसके साथ शादी के बाद ससुराल वालों ने घर को बाहर बैठाकर ऐसी हरकत की जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान
यही कारण है कि इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक दूल्हे को घर के बाहर बैठाकर ससुराल वालों ने उसका मुंह काला कर दिया है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं काजल लेकर दूल्हे के मुंह को काला कर रही हैं। हालांकि, यह शादी के बाद और विदाई के पहले दूल्हे के ससुराल में मुंह दिखाई की एक रस्म है।
इस दौरान दूल्हा समेत उसके भाई भी बैठते हैं और घर की औरतें दूल्हे और उनके रिश्तेदारों को तोहफे व शगुन में कुछ न कुछ देती हैं। वीडियो में एक महिला को दूल्हे के सिर पर तेल लगाते हुए भी देखा जा रहा है। वहीं जिन लोगों को इस रस्म के बारे में पता नहीं है उनको यह देखकरा हैरानी हो रही है।