Shocking video: जब भी आप समुद्र के किनारे बीच पर जाते हैं तो बिकिनी में कई विदेशी महिलाओं को नहाते और आराम करते हुए देखते होंगे. विदेश में यह बेहद ही आम बात है.
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
हालांकि, एक महिला भारतीय परिधान में समुद्र के किनारे बीच पर पहुंची, जहां पर उसके आस-पास कई विदेशी महिलाओं को सिर्फ बिकिनी में ही देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
अरे काकी कहां पहुंच गई
pic.twitter.com/PVl8OAupOj — !! सरकार !! (@darshanvpathak) August 21, 2022
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
हालांकि, वीडियो देखने के बाद लोगों को यह अहसास हुआ कि यह बीच भारत के बाहर का लग रहा है, क्योंकि ज्यादातर लोग विदेशी ही दिखाई दे रहे हैं और अधिकतर विदेशी महिलाएं सिर्फ बिकिनी में ही हैं. यह वीडियो ट्विटर पर काफी देखा जा रहा है.